भिवानी (हप्र)
कस्बा तोशाम में ब्लॉक स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में गांव खरकड़ी झांवरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने अंडर-14 आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता टीम का शुक्रवार को विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया। डीपीई अरविंद कौशिक द्वारा की गई मेहनत की सराहना करते हुए प्राचार्य राज सिंह घणघस ने कहा कि खो-खो जैसे खेल हमारी ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े हैं, जिससे युवाओं का विकास होता है। इसलिए युवाओं को बढ़-चढ़कर खेलों में भागीदारी करनी चाहिए। इस मौके पर अमरजीत पन्नु, बलजीत सिंह, समुंद्र, हरबंस पंघाल, महेंद्र जेबीटी, लीला, शकुंतला, गायत्री, राकेश सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।