चरखी दादरी, 31 मई (निस)
सयुंक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह के साथ कर्नाटक में हुए दुर्व्यवहार को लेकर खाप पंचायतें एकजुट हो गई हैं। सर्वजातीय-सर्वखाप पंचायतों ने एक मंच पर आते हुए किसान नेताओं पर स्याही फेंकने व उनके साथ दुर्व्यवहार होने का विरोध किया और कड़ी निंदा की। इस दौरान खापों ने अल्टीमेटम दिया कि सरकार द्वारा दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो खापें एकजुट होकर बड़ा फैसला लेंगी। चरखी दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम पर मंगलवार को फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में खाप पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। किसानों ने कहा कि किसान नेता के साथ दुर्व्यवहार करना सोची समझी साजिश है।
यह देश के अन्नदाताओं को भड़काने की साजिश है। साथ ही चेतावनी दी कि अविलम्ब दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए अन्यथा इसके परिणाम गंभीर हो सकते है। इस अवसर पर सांगवान खाप के सचिव नरसिंह डीपीई, श्योराण खाप के प्रधान बिजेन्द्र बेरला, चिड़िया पंचगामा प्रधान राजबीर शास्त्री पूर्व संसदीय रणसिंह मान, सुरेश फौगाट, धर्मपाल महराणा, राजबीर टिकान, पंवार खाप से महाबीर सिंह रानीला, डॉ. सुभाष फौगाट, बिरहीं कन्नी प्रधान दिलबाग सिंह, औमप्रकाश कलकल, सतगामा खाप जगबीर महला, सुनील पहलवान, किसान नेता विनोद मौड़ी, संजय सरपंच चिडिया इत्यादि उपस्थित रहे।
आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी
भिवानी (हप्र) : जिस तरह से आज किसानों व किसानों का साथ देने वाले लोगों पर जानलेवा हमले हो रहे है, वो बार-बार लखीमपुर खीरी में हुए किसान हत्यकांड की याद दिला रहे है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश में कानून सिर्फ कागजों में सिमट गया है तथा पूरी तरह से जंगल राज आ चुका हैं। यह बात टिकरी बॉर्डर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य एवं किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कही। उन्होंने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।