चंडीगढ़, 14 मार्च (ट्रिन्यू)
बजट चर्चा में निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने प्रत्यक्ष रूप से केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया है, उसमें शिक्षा के लिए सिर्फ 20 हजार करोड़ का प्रावधान रखा है। दिल्ली के शिक्षा बजट की तुलना करते हुए कहा, दिल्ली में 1053 स्कूलों के लिए 16 हजार करोड़ का बजट रखा गया है। यह प्रत्येक स्कूलों के हिसाब से 10 करोड़ रुपये बनता है। हरियाणा के 14,386 स्कूलों की बात करें तो यहां सिर्फ एक स्कूल को सवा करोड़ रुपए ही मिलेंगे।
खुशी देने वाला है बजट : असीम
भाजपा विधायक असीम गोयल ने कहा कि अंत्योदय की भावना से प्रेरित इस बजट में सीएम ने समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं और समाज के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को इस बजट से खासा लाभ मिलेगा।
आंकड़ों का मायाजाल : कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि सरकार का बजट पूरी तरह से दिशाहीन है। सिर्फ लोगों को झूठे सपने दिखाए हैं। आंकड़ों का मायाजाल दिखाकर लोगों को भ्रमित किया है। बजट में न कोई नई योजना बनाई गई और न ही किसी योजना का जिक्र किया गया।