Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केजरीवाल तीसरी बार भी अदालत में नहीं हुए पेश

यमुना नदी के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेजने के आरोप का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अरविंद केजरीवाल। -फाइल फोटो
Advertisement

सीजेएम ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने का दे रखा है नोटिस

सोनीपत, 31 मई (हप्र)

Advertisement

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरियाणा की ओर से दी शिकायत के मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी तारीख पर भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश नहीं हुए। उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा गोयल ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने का नोटिस भी दे रखा है। उनके अधिवक्ता ने सुनवाई विशेष अदालत में करने की अर्जी लगा रखी है, जिसका अभी जवाब नहीं आया है। शनिवार को आप सुप्रीमो को सीजेएम नेहा गोयल के सामने पेश होने के नोटिस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर था। हालांकि अरविंद केजरीवाल की तरफ से उनके अधिवक्ता कोर्ट में पहुंचे। स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की अर्जी का जवाब अभी नहीं आने के चलते अब अगली तारीख 9 अक्तूबर की लगी है।

कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन), राई वॉटर सर्विसेज डिविजन, आशीष कौशिक की तरफ से सीजेएम नेहा गोयल की अदालत में 29 जनवरी को शिकायत पत्र दिया गया था, जिसमें 28 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला दिया था। वीडियो में अरविंद केजरीवाल की तरफ से हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेजने के आरोप थे। उसमें कहा गया था कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने पानी को रोककर संभावित सामूहिक नरसंहार से बचाया था। उनका कहना था कि दिल्ली में पानी की कमी हो गई थी। शिकायत में कहा था कि इससे यमुना नदी के आसपास रहने वाले लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था। स्थानीय लोग हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे थे। अधिकारियों ने लोगों को समझाया था। शिकायत में लिखा था कि अरविंद केजरीवाल के इस बयान ने भय और अफवाहों को जन्म दिया था, आमजन में दहशत फैल गई थी। मामले में सीजेएम ने पहले 17 फरवरी और फिर 20 मार्च को अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा था। 20 मार्च को उनके अधिवक्ता स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की अर्जी लगाई थी।

Advertisement
×