करनाल, 11 मार्च (हप्र)
करनाल पुलिस ने 2 मोस्ट वांटेड आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से हथियारों का जखीरा और लाखों रुपये की राशि बरामद की है।
दोहरे हत्याकांड के आरोपी कृष्ण दादुपुर और उसके साथी सन्नी मास को पुलिस ने मोहाली क्षेत्र से काबू किया है। हरियाणा पुलिस ने कृष्ण दादुपुर पर 5 लाख और उसके साथी सन्नी पर दो लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। बताया जाता है कि आरोपियों ने जुलाई, 2018 में पहले शराब के एक ठेकेदार बबली अंजनथली और उसके बाद 2019 में पिंटू दादुपुर की हत्या की थी। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। उनके कब्जे से एक क्रेटा कार, 8 लाख की नगदी और तीन पिस्टल के अलावा 200 कारतूस मिले हैं। पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की कब्जे से लूटी हुई क्रेटा कार बरामद हुई है। पुलिस को आरोपियों से एक डायरी भी मिली है, जिसके आधार पर कई नये खुलासे होने के आसार हैं।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे आरोपियों ने उत्तर हरियाणा के कई जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर करनाल पुलिस ने उन्हें बृहस्पतिवार सुबह मोहाली से काबू कर लिया। पूछताछ से पता चला है कि अब उनकी जेल में बंद एक आरोपी नरेश अंजनथली और उसके रिश्तेदार रोमिल की हत्या करने की योजना थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें विदेश से भी फंडिंग हो रही थी और जोगा नाम का एक व्यक्ति विदेश से उनके खाते में रुपये डाल रहा था।