करनाल, 8 अक्तूबर (हप्र)
करनाल के नागरिक अस्पताल को राज्यभर के जिला अस्पतालों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण जिला नागरिक अस्पताल करनाल को 50 लाख रुपये का इनाम दिया गया है। प्रदेशभर में सभी अस्पतालों के निरीक्षण उपरांत परिणाम घोषित किए जाते हैं।
जिला नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. पीयूष शर्मा ने आज बताया कि अवार्ड मिलना जिला के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि अस्पताल को स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त करने हेतु किए जा रहे प्रयासों के मूल्यांकन हेतु हरियाणा स्टेट हैल्थ रिसोर्स सेंटर, पंचकूला द्वारा प्रदेशभर के अस्पतालों में कायाकल्प प्रोग्राम के अंतर्गत निरीक्षण टीमों द्वारा निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2017 में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज से अलग होने के उपरांत जब जिला नागरिक अस्पताल करनाल को दोबारा चलाया गया था तो अस्पताल में मरीजों के लिए सीमित संसाधन एवं स्टाफ था, लेकिन सरकार एवं प्रशासन के सहयोग के कारण व जिला नागरिक अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों एवं मेहनत के कारण आज जिला नागरिक अस्पताल करनाल इस मुकाम पर पहुंच पाया है।
उन्होंने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल के पुन: अस्तित्व में आने के पश्चात अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु नया एक्स-रे सीआर सिस्टम लगवाने, नया आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाने, लेबर रूम के विस्तार का कार्य इत्यादि किए गए। मरीजों के टेस्टों के लिए नई आधुनिक लैब का निर्माण करवाया गया है, जिसमें हर माह लगभग 50 हजार टेस्ट किए जाते हैं। इन्हीं प्रयासों के कारण आज अस्पताल की दैनिक ओपीडी 2300 मरीजों तक पहुंच गई है।
इसके अतिरिक्त कोविड महामारी के दौरान जिलेभर के अस्पतालों में जिला नागरिक अस्पताल करनाल में सर्वाधिक कोविड सैंपलिंग व कोविड वेक्सीनेशन का कार्य हुआ।