
करनाल (हप्र) :
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव ने बुधवार को हुई एक वीडियो कान्फ्रेंस में करनाल शहर की तीन अलग-अलग जगहों पर मौजूद हॉट-स्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने पर प्रशासन की सराहना की। उन्हेंने जिला उपायुक्त अनीश यादव की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सबसे पहले इस काम को किया। उन्होंने कहा कि हॉट-स्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने में करनाल जिला शीर्ष पर है। उन्होंने अन्य जिलों के उपायुक्तों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में भी इस काम को मुकम्मल करें। वीसी में उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा प्रदूष नियंत्रण बोर्ड और एनजीटी के निर्देश पर करनाल में आईटीआई चौक, नमस्ते चौक और शहर के राम-लीला मैदान, यानी तीन जगहों पर हॉट-स्पॉट की पहचान की गई थी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें