करनाल, 25 अप्रैल (हप्र)
करनाल जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित 571 नए केस सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में कोरोना को लेकर एक सुखद समाचार मिला है। रविवार को सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिला में 546 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, जबकि इससे पहले आए दिन मरीजों का आंकड़ा काफी बढ़ रहा था तथा मरने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक पहुंच गई थी। आज रिपोर्ट के अनुसार एक मौत हुई है। इसके साथ-साथ जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित 571 नए केस सामने आए हैं।