करनाल, 11 अप्रैल (हप्र)
करनाल जिले में फिर से कोरोना का तांडव शुरू हो गया है लेकिन आमजन इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। जिले में रविवार को कोरोना के 264 नये केस पाए गए हैं तथा संक्रमण के कारण 3 मरीजों की मृत्यु हुई है। वहीं, कोरोना के 2 संदिग्ध पीड़ितों की भी आज मौत हो गई। पांचों शवों का संस्कार नगर निगम द्वारा बलड़ी बाईपास शिवपुरी में करवाया गया। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि अब तक कुल 283285 सैंपल लिए गए। 17050 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 182 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 2126 एक्टिव हैं तथा 14742 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।