कुरुक्षेत्र, 23 अगस्त (हप्र)
कुरुक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में लगे लगभग 200 डाॅक्टरों तथा कर्मचारियों को समाजसेवी संस्था सेवा भारती द्वारा कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया। आज सिविल सर्जन कार्यालय सहित 4 कोविड केन्द्रों में पहुंचकर कोरोना योद्धाओं को सम्मान से नवाजा। सिविल सर्जन डाॅक्टर सुखबीर सिंह को सेवा भारती के कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डाॅक्टर अंबेडकर स्टडी केन्द्र के सहायक निदेशक डाॅ. प्रीतम सिंह ने स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र दिया। डिप्टी सीएमओ डाॅ. संदीप अग्रवाल तथा डिप्टी सीएमओ डाॅ. सुदेश सहोता समेत कोविड वार्ड में काम करने वाले अन्य डाॅक्टरों, नर्सों तथा कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। सेवा भारती ने आज ही हिरमी में स्थित कोविड केन्द्र में काम कर रहे डाॅक्टरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जहां उद्योगपति राजेन्द्र कलेर मुख्यातिथि थे।
जाट धर्मशाला में बने कोविड केन्द्र में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संघ जिला संपर्क प्रमुख विजयंत कुमार उपस्थित रहे। आयुष विभाग कार्यालय में कोविड केन्द्रों में काम कर रहे आयुष डाॅक्टरों, नर्सों तथा अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जहां जयराम संस्थाओं के प्रमुख ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप मुख्यातिथि थे जबकि जिला आयुष अधिकारी सुदेश जाटियान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
ये रहे मौजूद
सभी कार्यक्रमों में सेवा भारती के विभाग प्रमुख प्रेमनाथ, जिलाध्यक्ष सतपाल शर्मा, नगराध्यक्ष कृष्ण चंद रंगा, जिला स्वास्थ्य आयाम प्रमुख डाॅ. महीपाल, कर्ण सिंह, दीपमाला, पूनम, कार्यकारिणी सदस्य अर्चना, डाॅक्टर मुनीष कुकरेजा आदि उपस्थित रहे।