सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 13 नवंबर
महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थ कपाल मोचन में 15 से 19 नवंबर तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अंतर्राज्जीय कपाल मोचन-आदिबद्री मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 नवंबर को दोपहर 3 बजे श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के प्रबंध किए गए हैं। उपायुक्त एवं कपाल मोचन, बद्री नारायण, माता मंत्रा देवी, केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड यमुनानगर के मुख्य प्रशासक पार्थ गुप्ता ने कहा कि इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुंड सरोवर में स्नान करने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिले ऐसे सभी अधिकारियों के प्रयास होने चाहिए। उन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था, दवाइयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सड़कों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, खाद्य सामग्री, दूध की आपूर्ति, बैरिकेडिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्धों के बारे में विस्तार से समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।