कनीना, 14 दिसंबर (निस)
गलत तरीके से जमीन का इंतकाल दर्ज करने के आरोप में पुलिस ने कनीना के तत्कालीन तहसीलदार कंवल सिंह, कानूनगो अशोक कुमार, भगत सिंह, कर्ण सिंह, सेवादार मंजीत सिंह और चौकीदार विक्रम सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। महेंद्रगढ़ के सिनेमा रोड निवासी आशुतोष शर्मा ने डीजीपी, पंचकूला को शिकायत दी और कहा कि कनीना के वार्ड-9 में जमीन का टुकड़ा आशुतोष, तन्मय, सरला देवी पत्नी लक्ष्मीकांत, राहुल, हर्षवर्धन के नाम है। जिसकी तकसीम आपसी सहमति या किसी कोर्ट द्वारा नहीं हुई। पिछले 20 वर्षों से इस जमीन पर खेती भी नहीं हुई।
वर्ष-1996 में शिकायतकर्ता आशुतोष शर्मा व उसके परिजनों ने एक भवन तैयार कर गुड़गांव ग्रामीण बैंक शाखा को किराये पर दिया था, जहां सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक भी रहा। इसके अलावा उन्होंने यहां 3 दुकानें भी बनाई हैं। भगत सिंह व कर्ण सिंह की भी 2 दुकानें बनाई हुई हैं। आशुतोष ने आरोप लगाया इन लोगों ने षड्यंत्र रच कर रिकार्ड तैयार किया। आरोप है कि तहसीलदार को विभाजन का अधिकार न होते हुये भी गैरकानूनी ढंग से पिछले साल 19 दिसंबर को इंतकाल मंजूर कर लिया। जबकि इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई। इस मामले की जांच डीएसपी विजय सिंह देसवाल ने की गई और केस दर्ज करने के निर्देश दिये।