मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कालवन कांड युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नरवाना, 22 दिसंबर (निस) नरवाना में गांव कालवन में 18 दिसंबर को गायब हुई 21-22 वर्षीय युवती का शव कालवन हाल्ट व रजबाहे के पास 20 दिसंबर को बरामद हुआ। 21 दिसंबर को परिजनों ने टोहाना-नरवाना रोड पर जाम लगाया...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

नरवाना, 22 दिसंबर (निस)

नरवाना में गांव कालवन में 18 दिसंबर को गायब हुई 21-22 वर्षीय युवती का शव कालवन हाल्ट व रजबाहे के पास 20 दिसंबर को बरामद हुआ। 21 दिसंबर को परिजनों ने टोहाना-नरवाना रोड पर जाम लगाया और पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया गया। इस मामले में रविवार को रोहतास निवासी कालवन को गिरफ्तार कर लिया गया, सोमवार को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। नरवाना रेलवे स्टेशन पर प्रेस को संबोधित करते हुए सीआईए इंचार्ज अम्बाला विलायती राम ने बताया कि इस मामले में रोहतास निवासी कालवन को कालवन हाल्ट स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है और उसे शिनाख्त के लिए मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया है जिस तेज हथियार से युवती की हत्या की गई है उसे जांच टीम ने कब्जे में ले लिया है, इस हथियार को स्थानीय भाषा में कांपा कहा जाता है और ये मीट आदि काटने में प्रयोग किया जाता है।

Advertisement

गुहनगारों को बख्शा नहीं जायेगा : कृष्ण बेदी

हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि गांव कालवन की बिटिया के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा, देश व प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा और उनके साथ इंसाफ़ हो इसके लिए प्रतिबद्ध है। मैंने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ परिवार से भी बातचीत की, मैं दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि मामले में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement
Show comments