गोल्ड जीतकर पहुंची काजल का भव्य स्वागत
सोनीपत, 29 जून (हप्र) एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर गांव लाठ की लाडली ने काजल ने लठ गाड़ दिया है। काजल ने प्रतियोगिता के अंडर-17 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का...
सोनीपत, 29 जून (हप्र)
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर गांव लाठ की लाडली ने काजल ने लठ गाड़ दिया है। काजल ने प्रतियोगिता के अंडर-17 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पहलवान काजल का मेडल जीतकर लौटने पर फूल व पैसों की माला पहनाकर और मिठाइयां बांटकर स्वागत किया गया। काजल का सेक्टर-23 से बड़वासनी स्थित कुलदीप मलिक खेलकूद अकादमी तक सनरूफ कार में सवार करा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत जुलूस निकाला गया।
पहलवान काजल ने जॉर्डन के अम्मान में 22 से 30 जून तक आयोजित की जा रही एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के अंडर-17 आयु वर्ग के 73 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। बेटी के गोल्ड मेडल जीतने पर अंतरराष्ट्रीय रेफरी वीरेंद्र मलिक, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राज सिंह छिक्कारा, प्रशिक्षक रणधीर मलिक, प्रशिक्षक अजय मलिक, सेवानिवृत्त एईओ जगबीर मलिक, शमशेर व सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष छिक्कारा ने बधाई दी है।

