कैथल, 16 सितंबर (हप्र)
56वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज सभी टीमों के कड़े मुकाबले हुए। आज के खेलों का शुभारंभ एईओ खेल रमेश चहल द्वारा किया गया। इस मौके पर एईईओ खेल मेहताब सिंह ने बताया कि सभी बच्चों को खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों के द्वारा ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। आज के जो परिणाम रहे वो इस प्रकार हैं। अंडर-19 खो-खो लड़कों में कैथल और क़ुरुक्षेत्र के मैच में कैथल जिला विजय रहा, हिसार और यमुनानगर के मैच में हिसार जिला विजय रहा, कैथल और हिसार के मैच में कैथल ने हिसार को हराया, तीसरे स्थान के मुकाबले के लिये हिसार और फतेहाबाद के मैच में फतेहाबाद विजय रहा। अंडर-17 खो-खो लड़कों में कैथल जिला प्रथम रहा, जीन्द जिला द्वितीय और पानीपत जिले ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 खो-खो लड़कों में फतेहाबाद ने रोहतक को हराया, जीन्द ने सोनीपत को हराया, पानीपत ने सिरसा को हराया, कैथल ने क़ुरुक्षेत्र को हराया, फतेहाबाद ने जीन्द को हराया।
जूडो अंडर-14 लड़कियों 23 किलो में प्रिया कैथल प्रथम, एनजल पंचकुला द्वितीय, पावनी करनाल और अनामिका रोहतक ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। 27 किलो में तनु जीन्द प्रथम, सूर्ययाशी सिरसा द्वितीय, ख़ुश्बू हिसार और पूजा पानीपत तीसरे स्थान पर रही। 32 किलो में हेतल कैथल प्रथम, लक्ष्मी गोयल गुरुग्राम द्वितीय, ख़ुसी हिसार और सिमरनजीत क़ुरुक्षेत्र तीसरे स्थान पर रही, 36 किलो में दीक्षा कैथल प्रथम, अंशु जीन्द द्वितीय, इन्दु सोनीपत और चाहत हिसार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 40 किलो में कनिष्का भिवानी प्रथम, सुमन कुरुक्षेत्र द्वितीय, प्रीति जीन्द और वंशिका झज्झर तीसरे स्थान पर रही। 44 किलो में पायल करनाल प्रथम, ऋषिका भिवानी द्वितीय, मुस्कान सोनीपत और सोनिया पानीपत तीसरे स्थान पर रही।