कैथल (हप्र) :
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो के जिला सलाहकार दीपक कुमार ने ढांड खंड के सक्षम युवाओं के साथ समीक्षा बैठक की। दीपक कुमार ने बताया कि कैथल एक ग्रामीण क्षेत्र के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बिश्वास पोर्टल पर 1 लाख 37 हजार 456 कनेक्शन स्वीकृत है, जिनमें से 51 हजार 647 कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से ऑटोमेटिक लिंक किए जा चुके हैं। 85 हजार 809 पेयजल कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक करना शेष था। 17 जून 2022 से विभाग द्वारा घर-घर जाकर पेयजल कनेक्शन को पीपीपी से लिंक करने का काम किया गया। जिसके तहत अब तक 45351 पेयजल कनेक्शनों को पीपीपी किया जा चुका है। पेयजल कनेक्शन को पीपीपी से लिंक करने में कुरूक्षेत्र पूरे हरियाणा में पहले स्थान पर है, वहीं कैथल दूसरे स्थान पर है।