कैथल, 31 अगस्त (हप्र)
डीसी जगदीश शर्मा बृहस्पतिवार को रिटायर हो गए। जिला बनने के 34 साल के इतिहास में कैथल से रिटायर होने वाले वे पहले डीसी हैं। उन्होंने प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर 26 साल अपनी सेवाएं दी हैं। लघु सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें एक कार्यक्रम में विदाई दी। इस मौके पर उनकी पत्नी ऊषा शर्मा, पुत्र नीरज शर्मा, पुत्री नितिका शर्मा व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। जगदीश शर्मा मूल रूप से भिवानी जिले के गांव देवर के रहने वाले हैं। सिविल सर्विस में आने से पहले भिवानी के राजकीय कॉलेज में केमिस्ट्री के प्रोफेसर रहे हैं। इसके बाद 1997 में एचसीएच बने और फिर आईएएस बने।
एसपी अभिषेक जोरवाल ने डीसी जगदीश शर्मा के सुखद भविष्य की कामना की। डीसी जगदीश शर्मा की धर्मपत्नी ऊषा शर्मा ने कहा कि इन्होंने सदैव पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज हित के कार्य किए हैं। इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश भारद्वाज, एसडीएम कपिल कुमार व कृष्ण कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन, तहसीलदार अनिल बिढ़ान, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, नायब तहसीलदार सुनील कुमार आदि अधिकारियों ने भी डीसी जगदीश शर्मा के सम्मान में बाते कही ओर उनके आगे के जीवन को सुखमय जीवन जीने की कामना की। इस अवसर पर एसडीएम देवेंद्र शर्मा, जिप सीईओ अश्वनी मलिक, सीएमजीजीए अपूर्वा, नायब तहसीलदार, आशीष व गौरव, कार्यकारी अभियंता नारायण दत्त, बीडीपीओ अशोक कुमार व पीए रमेश कुमार, ज्योति, टेक चंद वर्मा आदि मौजूद रहे।