नरवाना (अस) :
नये कृषि कानूनों के विरोध में रविवार को बद्दोवाला टोल प्लाजा पर नरवाना तथा उचाना क्षेत्रों के किसानों का संयुक्त धरना आयोजित किया गया। इसके लिये खटकड़ टोल प्लजा पर धरना दे रहे उचाना क्षेत्र के किसान व महिलाएं रविवार को बद्दोवाला टोल प्लाजा पर पहुंचे और महिला किसान राजपति व खटकड़ टोल प्लाजा की तरफ से सतबीर सिंह पहलवान की संयुक्त अध्यक्षता में धरने पर बैठकर किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं किसानों ने शनिवार को रोहतक में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर बद्दोवाला टोल प्लाजा पर तथा दिल्ली-पटियाला हाइवे पर बेलरखा गांव के निकट सांकेतिक जाम लगाकर रोष जताया।