चंडीगढ़, 13 सितंबर (ट्रिन्यू)
जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में चौ़ देवीलाल जयंती के मौके पर पार्टी बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी। चौ़ देवीलाल के 110वें जन्मदिन के मौके पर होने वाली इस रैली के जरिये जजपा राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने का आगाज करेगी। पार्टी पूरी मजबूती के साथ राजस्थान में चुनाव लड़ेगी। वे बुधवार को रैली की तैयारियों को लेकर सीकर में पार्टी वर्करों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चौ़ देवीलाल की कर्मभूमि सीकर में ‘किसान विजय सम्मान दिवस’ रैली में देशभर से चौ़ देवीलाल के लाखों अनुयायी सीकर पहुंचेंगे। यह ऐतिहासिक रैली राजस्थान में बड़े परिवर्तन के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता राजस्थान में बड़ा बदलाव चाहती है और इसके लिए 25 सितंबर को सीकर में होने वाली जेजेपी की रैली मील का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ़ केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी सीकर रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई। डॉ़ बांगड़ ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए जेजेपी उनकी जयंती पर होने वाली सीकर रैली के जरिए राजस्थान में हुंकार भरेगी। इस अवसर पर हरियाणा में पूर्व मंत्री रहे चौधरी हर्ष कुमार, राजस्थान जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी मील, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष रीटा सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक मेहरिया, रामनिवास यादव, मोहन सिंह आकाश मेहरा आदि मौजूद रहे।