झज्जर, 30 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने जजपा और इनेलो के संबंध में कहा कि दोनों पार्टियां बगैर सामान वाली दुकान हैं। आज अभय चौटाला आम जनता की बात करते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब हरियाणा मेें चौ. ओमप्रकाश चौटाला की सरकार थी तब किस तरह से हरियाणा की जनता को लूटा गया था और जेल में बैठकर कैसे सरकार चलाई जाती थी। उस समय को लोग भूले नहीं हैं। विधायक वत्स शनिवार को हलके से आए कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल जजपा अब राजस्थान में चुनाव जीतने का सपना देख रही है। लेकिन पार्टी के नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी चाबी हरियाणा के लोगों ने तोड़ दी है और राजस्थान में चुनाव लड़ने का सपना एक तरह से उनका सपना ही बनकर रह जाएगा। वत्स ने कहा कि हरियाणा से लूटा गया पैसा अब जजपा के लोग राजस्थान में लगा रहे हैं। वत्स ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में कुछ लोग मैं और मेरा की राजनीति कर रहे हैं, पर वत्स ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, अपितु सभी पार्टी में रहकर संगठन के लिए काम कर रहे हैं।