कैथल, 11 नवंबर (हप्र)
युवा जजपा जिलाध्यक्ष जगतार माजरी की अध्यक्षता में कैथल के अंबाला रोड पर स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में युवा जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने शिरकत की और कार्यक्रम में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ देखकर प्रदेशाध्यक्ष ने युवा जिलाध्यक्ष जगतार माजरी की पीठ थपथपाई। कार्यक्रम में मंच संचालन बखूबी अधिवक्ता जयप्रकाश बलबेहड़ा ने किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर जगतार माजरी की अगुवाई में युवाओं ने पूरी गर्मजोशी से प्रदेशाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। रविंद्र सांगवान व जिलाध्यक्ष जगतार माजरी ने जजपा युवा कार्यकारिणी की भी सर्वसम्मति से घोषणा की। युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान व जिलाध्यक्ष जगतार माजरी ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के दिशा-निर्देशानुसार आज युवा जजपा की जिला कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से घोषणा की।
इसमें युवा जजपा कार्यकारिणी में संजीव भूप्पी क्योड़क व जगबीर जग्गा छौत वरिष्ठ उपप्रधान, ओमपाल कौल, उमेश शर्मा सीवन, कर्मजीत बाजीगर, सतीश कौल, अशोक हजवाना, मनीष सिंगला उपप्रधान, विनोद शर्मा सैर प्रधान महासचिव, प्रदीप जांगड़ा, हर्षदिल फरल, सहदेव डीग, दीपक खनौदा, रणबीर सेरधा, मोहित राणा बरोट, अनुप कसान, चरण सिंह, मनोज रमाणा, मनोज अटैला व रामनिवास राजौंद महासचिव, पवन ढूंडवा संगठन सचिव, लाडी खरौदी प्रचार सचिव, हरमगन थेह मुकेरिया कोषाध्यक्ष, जयदेव शेरगढ़, सुरेंद्र पाडला, राजेंद्र फिरोजपुर, राममेहर गोपेरा, सुल्तान सींह, रोबिन भाणा, प्रदीप गुर्जर काकौत, कृष्ण राणा गोहरां, संदीप नैना व सदानंद शर्मा कलायत को सचिव नियुक्त किया गया।