चंडीगढ़, 22 जून (ट्रिन्यू)
नगर निकाय चुनाव परिणाम पर जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि शहर की राजनीति में जजपा की मजबूत शुरुआत हुई है और शहरी क्षेत्र में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। दिग्विजय ने चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन की प्रचंड जीत के लिए जनता का अभिनंदन किया और नगर परिषद नूंह, नगरपालिका शाहाबाद और चीका में जीत पर पार्टी के विजयी उम्मीदवारों व पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। दिग्विजय चौटाला ने खुशी जताते हुए कहा कि जजपा ने ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब शहरी क्षेत्र में अपने वोट बैंक में इजाफा किया है। उन्होंने कहा कि जजपा की हिस्से की 8 नगरपरिषद व नगरपालिकाओं में पार्टी का करीब 24.62 वोट प्रतिशत रहा है। दिग्विजय ने बताया कि इन आठ सीटों पर 1,88,108 वोट पड़े जिनमें से जजपा उम्मीदवारों ने 46,318 वोट हासिल किए।