भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)
जननायक जनता पार्टी (जजपा) द्वारा अनाज मंडियों का दौरा कर खरीद का जायजा लिया और सेनेटाइजर व मास्क वितरण का कार्यक्रम तोशाम अनाज मंडी में किया। जिसमें जजपा के जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा, युवा जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, हलका प्रधान रविन्द्र पटौदी सहित अनेक कार्यकर्ता जुई व तोशाम अनाज मंडी में पहुंचे। वहीं, किसानों ने उनके तोशाम मंडी में पहुंचने के बाद काले झंडे दिखाकर विरोध किया।
जजपा के जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा ने कहा कि मंडियों का दौरा कर गेहूं खरीद का जायजा लिया जा रहा है। किसानों को मंडियों में गेहूं बेचते समय दिक्कत तो नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को दिक्कत होती है तो वे तुरंत अधिकारियों से बात कर उनका समाधान करवाते हैं। तोशाम अनाज मंडी में किसान व आढ़तियों की मांग थी कि जो एफसीआई द्वारा खरीद की जा रही है, उसको बदला जाए। किसान व आढ़तियों की मांग पूरी कर दी है। अब फूड सप्लाई द्वारा तोशाम अनाज मंडी में खरीद की जा रही है। इस अवसर पर ऋषिपाल फौगाट, कृष्ण बजीणा,डा. सीताराम सिंगल,कृष्ण वर्मा सुंगरपुर, सीना पायल, अशोक सिवाच मिरान, नरेश रापड़िया आदि मौजूद थे।