रेवाड़ी, 12 अगस्त (हप्र)
पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा है कि पंचायती चुनाव सितम्बर माह में ही होंगे। चुनावों के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। चुनावों की तिथियों को लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाईचारा कायम रखने के लिए उनकी पार्टी सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़ेगी। वे आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शहर के बालभवन में आयोजित जिला जजपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में जनाधार बनाने के लिए पार्टी पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किए गए एक-एक वादे को पार्टी पूरा कर रही है। इस मौके पर पार्टी संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, पार्टी प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, जिला अध्यक्ष चौ. विजय सिंह, प्रदेश महासचिव श्यामसुंदर सभरवाल, प्रदेश सचिव रामफल कोसलिया, मंजीत जेलदार, विजय भुरथला, मलखान सिंह, राजबीर तिहाड़ा, टेकचंद सैनी, चौ. देवीराम, अमन जून, बिमला चौधरी, सतेंद्र झाबुआ, श्योताज सरपंच, पूर्व सरपंच सुरेश, अभिषेक डागर, धर्मबीर महलावत आदि मौजूद रहे।