मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जजपा प्रदेश सचिव रामफल कोसलिया ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस का दामन थामा

रेवाड़ी, 17 अप्रैल (हप्र) जजपा को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। हाल ही में जिला के नेता व प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सभ्रवाल द्वारा जजपा से नाता तोड़ने के बाद अब पार्टी के प्रदेश सचिव रामफल कोसलिया में...
बुधवार को रोहतक में रामफल कोसलिया को कांग्रेस में शामिल करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 17 अप्रैल (हप्र)

जजपा को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। हाल ही में जिला के नेता व प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सभ्रवाल द्वारा जजपा से नाता तोड़ने के बाद अब पार्टी के प्रदेश सचिव रामफल कोसलिया में जजपा को अलविदा कह दिया है।

Advertisement

कोसलिया ने जजपा टिकट पर कोसली हलका से पिछला चुनाव लड़ा था। बुधवार को रोहतक में उन्होंने राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया। इनके साथ-साथ कोसली से निर्दलीय प्रत्याशी रही विनोद कुमारी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कोसली प्रत्याशी रहे रामअवतार पचेरवाल भी कांग्रेस में शामिल हो गये।

रामफल कोसलिया ने पिछले विधानसभा चुनाव में कोसली हल्का से जजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था और लगभग 15 हजार वोट प्राप्त किये थे। गौरतलब है कि जिला रेवाड़ी का कोसली विधानसभा क्षेत्र रोहतक लोकसभा क्षेत्र के अधीन आता है।

Advertisement
Show comments