जजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 16 को रोहतक में
हरज्ञान मोखरा सोमवार को जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा के साथ स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की तैयारी को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निरंतर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि एक होकर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने का काम करें ताकि आने वाले चुनावों मे पार्टी मजबूत बनकर उभरे। उन्होंने कहा गांव के साथ-साथ अब शहर में भी पार्टी को ओर अधिक मजबूत करना है, इसके लिए पार्टी के मजबूत एवं कर्मठ कार्यकर्ता जुट जायें। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय कुमार इंदौरा, रविन्द्र सांगवान, कृष्ण घणघस, राजेश गुलिया, प्रवीण लांबा, प्रवेश कंसाला, राजेश राठी आदि मौजूद रहे।