Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जेजेपी ने शुरू किया संगठन गठन, नये सिरे से खड़ी होगी पार्टी

हरियाणा में 7 जिला प्रभारी और 22 जिला अध्यक्ष घोषित किए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला।
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 6 मई

Advertisement

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन नवनिर्माण की शुरूआत कर दी है। सोमवार को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 7 जिला प्रभारियों और 22 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी द्वारा भिवानी में कृष्ण बजीना, दादरी में ऋषिपाल उमरावास, हिसार में अनिल बालकिया, जींद में सतनारायण बूरा, रोहतक में हरज्ञान मोखरा, सोनीपत में कुलदीप मलिक और यमुनानगर में जरनैल पंजेटा को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

जेजेपी ने अंबाला में मंदीप बोपाराय, भिवानी में जितेंद्र भारद्वाज, दादरी में रविंद्र चरखी, फरीदाबाद में प्रदीप चौधरी, फतेहाबाद में रविंद्र बेनीवाल, गुरुग्राम में सुरेंद्र ठाकरान, हिसार में अमित बूरा को जिला अध्यक्ष बनाया है। झज्जर में संजय दलाल, जींद में जोरा सिंह डूमरखां, कैथल में अवतार चीका, करनाल में गुरदेव रंभा, कुरुक्षेत्र में कुलदीप जखवाला, महेंद्रगढ़ में राजकुमार खातोद, नूंह में नासिर हुसैन अडबर और पलवल में सुरेंद्र सरोत जिला अध्यक्ष होंगे। पंचकूला में ओपी सिहाग, पानीपत में रामनिवास पटवारी, रेवाड़ी में विजय पंच गुर्जर, रोहतक में डॉ संदीप हुड्डा, सिरसा में अशोक वर्मा, सोनीपत में अशोक सरोहा और यमुनानगर में इंतजार अली को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है।

Advertisement
×