बाढड़ा, 23 अगस्त (निस)
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने रविवार को आरोप लगाया कि जजपा ने चुनाव से पहले युवा सम्मेलनों, हरी चुनरी चौपालों के माध्यम से झूठे वादे करके जनता को ठगा है। सत्ता मिलते ही 9 माह में 9 बड़े घोटाले करके गठबंधन सरकार ने अपनी तिजोरी भरी है। वे यहां इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां की अोर से आयोजित जनाक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। जजपा पर वार करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि डबवाली की जनता को धोखा देने वाले अब राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं, लेकिन बाढड़ा की जनता किसी को भी बनाने और बिगाड़ने में देर नहीं करती।
अभय चौटाला ने कहा कि डबवाली में पहले वहां की जनता ने डाॅ. अजय चौटाला को जीताकर भेजा और उनके जेल जाने के बाद उन्होंने अपने परिवार की परंपरा को तोड़ कर नैना चौटाला को प्रत्याशी बनाकर विजयी बनवाया। लेकिन ये लोग पूर्व डिप्टी पीएम स्व. देवीलाल व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के संघर्ष व जनहित की भावना का त्याग कर सत्ता की लालसा में अलग हो गए। आज यहां की विधायक डबवाली में जाने से कतरा रही हैं, वहीं कुछ समय में यहां का मतदाता भी अपने आपको छला हुआ महसूस करेगा। इस अवसर पर रैली संयोजक कर्मचारी नेता सत्यवान शास्त्री अपने समर्थकों के साथ इनेलो में शामिल हो गए। रैली में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफेसिंह राठी, राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र वर्मा, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, पूर्व विधायक रणबीर मंदौला व अन्य मौजूद रहे।
‘ मानसून सत्र पूरा समय नहीं चलेगा’
चरखी दादरी (निस): इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार की कारगुजारियों की वजह से विधानसभा का मानसून सत्र पूरा समय नहीं चलेगा, क्योंकि सरकार अपने घोटालों को छिपाने के लिए हो-हल्ला मचवाएगी। अगर सत्र पूरा समय चला तो जनता से धोखेबाजी करने वाली सरकार के रिकार्ड के साथ अनेक मामले उजागर किए जाएंगे। अभय यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने एसवाईएल को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों में हुई बैठक को दिखावा बताया। उन्होंने तंज कसा कि यहां मंदिर तो बन सकते हैं, पर एसवाईएल का पानी नहीं आ सकता। अभय ने कहा कि अगर प्रदेश की जनता उनके साथ झंडा उठाकर चले तो एसवाईएल का पानी हरियाणा में ला देंगे।