नारायणगढ़ (निस) :
खंड नारायणगढ़ के दनौरा तथा हुसैनी गांवों में ग्रामीणों ने गांव के बाहर बोर्ड लगाकर चेतावनी जारी करते हुए जजपा व भाजपा के नेताओं का गांव में प्रवेश निषेध कर देने की घोषणा की। गांव हुसैनी को तत्कालीन राज्य मंत्री व मौजूदा समय में कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी द्वारा गोद भी लिया गया था। ग्रामीणों ने किसानों की मांगों को केन्द्र सरकार द्वारा नहीं माने जाने व तीन कृषि कानून वापस नहीं लेने के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार दोनों गांवों में जजपा व भाजपा का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दिया जायेगा।