चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
जननायक जनता पार्टी ने अपनी मीडिया टीम का विस्तार करते हुए सभी जिलों में जिला प्रवक्ता और 30 टीवी पैनलिस्ट घोषित किए हैं। पार्टी ने प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इन नामों की घोषणा की। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि अंबाला में मनजिंदर सिंह ढिल्लों, भिवानी में शंकर आहुजा, दादरी में संजीव सांगवान, फरीदाबाद में अनिल खुटेला, फतेहाबाद में कुलदीप सैणी और गुरुग्राम में याशीष यादव जिला प्रवक्ता होंगे। इसी तरह हिसार में मंदीप बिश्नोई, झज्जर में प्रीतम कुकड़ोला, जींद में कुलदीप रंधावा, कैथल में एडवोकेट निर्मल सिंह, करनाल में यशकरण राणा, कुरूक्षेत्र में एडवोकेट शेखर डोगरा, महेंद्रगढ़ में सिकंदर गहली, मेवात में राहुल जैन और पलवल में सोनू रावत को जिला प्रवक्ता का पद दिया गया है। पंचकूला में जोरा सिंह, पानीपत में अजय खरब, रेवाड़ी में अमन जून, रोहतक में अजय इंदौरा, सिरसा में तरसेम, सोनीपत में जोनी लठवाल और यमुनानगर में ओपी लाठर को जिला प्रवक्ता बनाया गया है।