नरवाना, 2 सितंबर (निस)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा जींद जिला को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। औद्योगिक जोन बनने के बाद भविष्य में जींद जिला औद्योगिक हब के रूप में उभरेगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह बात नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव उझाना में ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत विकास निगम द्वारा खटकड़ गांव में भूमि अधिग्रहण करने का प्रपोजल बनाया गया है। प्रपोजल के अनुसार खटकड़ टोल के पास 740 एकड़ जमीन पर औद्योगिक जोन बनाने की योजना प्रस्तावित है, जिसमें 360 एकड़ तथा 380 एकड़ जमीन पर दो औद्योगिक जोन बनाए जाएंगे, इसके लिए निगम द्वारा किसानों को 27 अक्तूबर 2023 तक अपनी जमीन देने के लिए नोटिस दिए गए है। इच्छुक किसान ई-भूमि पोर्टल पर निर्धारित तिथि तक स्वीकृति पत्र भेज सकते है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का औद्योगिक विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है, इसके लिए भविष्य की योजना के तहत हरियाणा में 7 औद्योगिक जोन बनाने की योजना तैयार की गई है, जिसमें दो जोन सोहना, तीन जोन रेवाड़ी तथा दो औद्योगिक जोन जींद में बनाए जाने प्रस्तावित है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली करीब 700 किलोमीटर मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों को अब लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत हैंडओवर किया गया है और इन सभी का जल्द ही निर्माण, विस्तारीकरण तथा नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने गांव बेलरखां में शहीद सोभित के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सरकार व प्रशासन की तरफ से हर सम्भव सहायता प्रदान करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के गांव बडऩपुर, फैरन कलां तथा कालवन में भी ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया और जनसमस्याएं सुनी।
इस अवसर पर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग के चेयरमैन राजेन्द्र लितानी, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, जजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, नरवाना हलका प्रधान सुरेन्द्र गोयत बेलरखां, पूर्व प्रधान मियां सिंह सिहाग, देशराज माटा, कालवन तफा प्रधान फकीरचन्द नैन, युवा जिला प्रधान अमर नैन, पूर्व प्रधान बिट्टु नैन, हलका युवा प्रधान राजेन्द्र धमतान, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप रधावंा, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, जिला पार्षद गुरमेल ढाबी, जजपा नेता काला नम्बरदार, जिला किसान संयोजक जोरा सिंह डूमरखां, एससी सैल प्रकोष्ठ नेता गंगा वाल्मिकी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नंदलाल शर्मा, सीमा बदोवाल,राजेश बागड़, सरपंच उझाना सुनील कुमार, खाप प्रधान रोहताश आदि मौजूूद रहे।
मेडिकल कॉलेज में इस साल शुरू करवायेंगे ओपीडी
उचाना (निस) : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की सबसे ऊंची सरकारी बिल्डिंग जींद के हैबतपुर में बन रही है जो 19 मंजिल है। पहले कोई बीमार हो जाता था तो नागरिक अस्पतालों से अग्रोहा, रोहतक पीजीआई, चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर देते थे। मेडिकल कॉलेज बनने लगा इस सरकार में इसकी नींव रखी गई। मेरा प्रयास है कि इस साल मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू करवा देंगे ताकि यहां उपचार शुरू हो सकें। जींद यूनिवसिर्टी में 240 बीएएलएलबी की सीटें आई है। कभी जींद में इस तरह के बदलाव देखे थे। यहां पहले हाईवे तक नहीं बनते थे। अब कई-कई हाईवे हो चुके है। वे बड़नपुर गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक देश एक चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये अच्छी शुरुआत है इस पर चर्चा होगी।