झरौली खुर्द-नलवी सड़क 40 साल में भी नहीं बनी मात्र ढाई किमी लिंक रोड
शाहाबाद मारकंडा, 1 जून (निस) झरौली खुर्द से आने-जाने का मात्र ढाई किलोमीटर लिंक रोड का टुकड़ा, जो लगभग 4 दशक पूर्व मंजूर हुआ था, आज भी जस की तस हालत में कच्चा पड़ा है। इस रोड पर तंगौर, मुगलमाजरा,...
शाहाबाद मारकंडा, 1 जून (निस)
झरौली खुर्द से आने-जाने का मात्र ढाई किलोमीटर लिंक रोड का टुकड़ा, जो लगभग 4 दशक पूर्व मंजूर हुआ था, आज भी जस की तस हालत में कच्चा पड़ा है। इस रोड पर तंगौर, मुगलमाजरा, कठवा, झरौली खुर्द, फतेहगढ़ अटारी के स्कूली छात्र छात्राओं को शिक्षा हेतू नलवी आना पड़ता है जो शिक्षा व व्यापार का नलवी बड़ा केंद्र है। बड़ी अनाजमंडी, शिक्षण संस्थान तथा अन्य कार्यालय हैं। अब झरौली खुर्द सहित उक्त गांवों के लोग कैसे कार्य चला रहे होंगे अनुमान लगाया जा सकता है।
पंचायत समिति के पूर्व सदस्य रामलाल अरोड़ा झरौली-नलवी जो हमेशा से इस लघु कच्चे मार्ग को पक्का करवाने की मांग को लेकर प्रयत्नशील रहे हैं, ने कहा कि अब इंतेहा हो गई है और अब सरकार को प्रशासन को मात्र ढाई किलोमीटर सड़क का यह टुकड़ा तुरंत बनवा देना चाहिए अन्यथा विकास के सभी दावे निर्मूल हैं। उन्होंने नलवी बस अड्डा के निकट नाले का मुद्दा भी उठाया है जो अधूरा छोड़ दिया गया है तथा गंदगी से अटा पड़ा है जिससे जल निकासी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह देखने वाली बात है। सरकार इसे तुरंत पूरा करे।

