रेवाड़ी (निस) :
छुट्टी पर आए फौजी के घर का ताला तोड़कर चोर 45 हजार रुपये की नगदी व लाखों के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। चोरी के बाद चोर घर से कार की चाबी भी अपने साथ ले गए। आरपीएफ जवान प्रमोद कुमार ने बताया कि घर से करीब 45 हजार की नकदी, सोने के 3 जोड़ी टोपस, एक जोड़ी कुंडल, 2 अंगुठी, एक लाकेट, 2 लौंग व चांदी की एक अंगुठी, 2 सिक्के, 4 चुडिय़ां, 4 चुटकी, 3 जोड़ी पाजेब व गाड़ी की चाबी गायब मिली।