जयराम संस्थाएं प्रयागराज महाकुंभ में निरंतर कर रही सेवा
कुरुक्षेत्र, 2 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र सहित देशभर में फैली श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में प्रयागराज महाकुंभ-2025 के अवसर पर जयराम आश्रम शिविर के माध्यम से निरंतर सेवा कर रही है।
मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि जयराम शिविर में प्रतिदिन विद्वान ब्राह्मणों व ब्रह्मचारियों द्वारा हवन-यज्ञ व पूजन के साथ अन्नक्षेत्र में अखंड भंडारे की व्यवस्था की गई है। इसमें प्रतिदिन हजारों लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं। इसी के साथ आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त व कुशल डाक्टरों की टीम के साथ मोबाइल वैन भी महाकुंभ में उपलब्ध करवाई गई है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं व संतों की सेवा के लिए परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी 24 घंटे शिविर में मौजूद हैं। वे स्वयं शिविर में चल रही सेवाओं तथा सहयोग की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
सिंगला ने बताया कि ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के सान्निध्य में प्रातः हवन, पूजन के साथ शिविर में अनवरत चल रहे अन्नक्षेत्र में संस्था के सम्मानित सदस्य राहुल गोयल (सपरिवार), बृजमोहन गर्ग (सपरिवार) आदि श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य में सहयोग किया है।
