जींद, 1 मार्च (हप्र)
शहर के जाट स्कूल में अपने 18 माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर बेमियादी धरने दे रहे शिक्षकों ने आज सोमवार दोपहर को 138वें दिन धरना समाप्त कर दिया है। इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा स्कूल के लिए 21 लाख रुपये की ग्रांट सरकार से मंजूर करवाने के बाद धरनारत शिक्षकों के बीच पहुंचे और उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि उनका वेतन अब मिलना शुरू हो जाएगा। वे धरना समाप्त करें। इस पर अपनी सहमति देते हुए शिक्षकों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। धरने की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक विरेंद्रपाल ने बताया कि सरकार द्वारा 21 लाख रुपये की ग्रांट स्वीकृत कर दी गई है। विधायक और एसडीएम ने उन्हें इंस्टालमेंट में वेतन देने के लिए आश्वस्त किया। आज वे 138वें दिन अपना धरना खत्म कर रहे हैं।