मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जरनैल सिंह बने संयुक्त संघर्ष समिति बीड़ के प्रधान

हिसार (हप्र) : पांच गांवों ढंढूर, बबरान, डिग्गी ताल, सी-ब्लॉक झीड़ी व पीरांवाली की संयुक्त संघर्ष समिति बीड़, हिसार की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर...
संयुक्त संघर्ष समिति बीड़ की चयनित कार्यकारिणी। -हप्र
Advertisement

हिसार (हप्र) : पांच गांवों ढंढूर, बबरान, डिग्गी ताल, सी-ब्लॉक झीड़ी व पीरांवाली की संयुक्त संघर्ष समिति बीड़, हिसार की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से जरनैल सिंह पूर्व सरपंच पीरांवाली को प्रधान, सतपाल सरपंच ढंढूर बीड़ को महासचिव, रमेश नापा को कोषाध्यक्ष, मानविन्द्र पूर्व सरपंच बबरान को उपाध्यक्ष, हनुमान ज्याणी बीड़ झीड़ी को सचिव चुना गया। इसके साथ ही धर्मपाल, राकेश कुमार, सुंदर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, बलवंत सिंह, बलबीर सिंग मंगा सिंह, सुखा सिंह, सुमित सिंह, रामकिशन, कृष्ण कुमार, नंद किशोर, देवेंद्र सिंह, जयबीर, राजकुमार, रमेश कुमार व सुभाष को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।

Advertisement
Advertisement
Show comments