जनसंदेश यात्रा का 21 को दादरी में होगा भव्य स्वागत : अजीत फोगाट
चरखी दादरी, 17 जनवरी (हप्र)
पूर्व चेयरमैन व कांग्रेसी नेता अजीत फोगाट ने कहा कि कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा 21 जनवरी को दादरी जिला में प्रवेश करेगी। इस दौरान यात्रा की अगुवाई कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री किरण चौधरी व राजयसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा में पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी शामिल होंगी। अजीत फोगाट ने बुधवार को फतेहगढ़, साहुवास व पैंतावास में ग्रामीणों को कांग्रेस की यात्रा का न्योता दिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच नरेंद्र, परमजीत सांगवान, महावीर सिंह, हवा सिंह, श्रीभगवान वशिष्ठ, नरेश पैंतावास, प्रमोद डोहकी इत्यादि थे।
मंडी अटेली (निस) : कांग्रेस संदेश यात्रा अटेली कस्बे के नया बस स्टैंड पर 20 जनवरी को सायं साढ़े 6 बजे पहुंचेगी। जानकारी देते हुए हरमेश गढ़ी ने बताया कि पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के नेतृत्व में यात्रा संदेश यात्रा का अटेली में अभिनंदन किया जाएगा।
