नरवाना, 6 सितंबर (निस)
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द में आज जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी राधा-कृष्ण, मां यशोदा, ग्वाल-ग्वालिन, गोपियों व सुदामा की वेशभूषा में नजर आए जिससे पूरा विद्यालय गोकुल नगरी की तरह नजर आया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रवि श्योकन्द, डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या वीना डारा स्टाफ सहित उपस्थित रहे। उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया व विद्यार्थियों की सराहना की। इस अवसर पर बच्चों ने नाटिका, कविताएं, श्री कृष्णा के गीतों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। निदेशक इंजी. प्रदीप नैन ने विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से प्रेम, धर्म व सच्ची मित्रता निभाने की प्रेरणा लेने को कहा। चेयरमैन रवि श्योकन्द ने नन्हे-मुन्नों का उत्साहवर्धन किया।