नरवाना (निस) : आज आदर्श बाल मन्दिर उच्च विद्यालय नरवाना में शिक्षक दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। वंदना सभा में आदर्श विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष भारत भूषण, प्रबंधक नीरज नागपाल, प्रधानाचार्य अनिल एवं समस्त सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वन्दना की। डॉ.3 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने उनके सपनों को साकार करने की प्रेरणा ली। बच्चों ने गीत कविता सुनाकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया। जोगिन्द्र ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। शिशु वाटिका के नन्हे बच्चे कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को साकार करने के लिए राधा-कृष्ण की वेशभूषा पहन कर बाल रूप में आए। सभी बच्चों ने राधाकृष्ण के भजनों पर नृत्य भी किया। प्राथमिक विभाग में भी बाल लीला संबंधित सभी आचार्यगण ने अपनी कक्षा में कथा सुनाकर वीर बालक बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर संदीप, रामकेश, मदन, सुशील, पूजा, सुमन, अश्विनी व समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।