जुलाना/जींद (हप्र)
कस्बे की लेबर शेड में शनिवार को आशा वर्करों के समर्थन में जन एकता पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनसंगठनों के प्रतिनिधियों को भाग लिया। पंचायत की अध्यक्षता मजदूर नेता सुभाष पांचाल ने की, जबकि संचालन खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान कामरेड सूरजभान ने किया। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त से प्रदेशभर की आशा वर्कर अपनी जायज मांगों, जिनमें आशाओं को कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन 26000 रूपये लागू करने, ऑनलाइन कार्यों का दबाव न बनाने आदि को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल की शुरूआत करने से पहले आशाओं ने अपनी मांगों के ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सरकार को प्रेषित किये गए थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। जन एकता पंचायत ने आशा वर्करों पर सरकार के रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की और उनके साथ एकजुटता जाहिर की। इस मौके पर सुरेश करसोला, सीटू जिला सचिव कपूर सिंह, कर्मवीर लाडवाल, महाबीर पांचाल, आशा वर्कर नीलम, ब्लॉक रेणू, विजयपाल आदि मौजूद रहे।