चंडीगढ़, 12 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिक ऋण समितियों को इस वित वर्ष के दौरान 2 हजार जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति दी गयी है। इसके लिए राज्य की पैक्स की पहचान की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द कार्य को अमलीजामा पहनाया जा सके। सहकारिता मंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में प्राथमिक ऋण समितियों के पदाधिकारियों एवं अन्य के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय पैक्स को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ किसानों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारगर साबित होगा। इसके लिए प्रार्थी के पास 120 वर्ग फीट का स्थान होना चाहिए। आवेदक को केवल 5000 रुपये की राशि शुल्क के रूप में देनी होगी। महिला, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, भूतपूर्व सैनिक आदि विशेष श्रेणी एवं विशेष क्षेत्र के आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।