नरवाना, 20 अगस्त (अस)
कस्बे के एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार को दवाई लेने आये धर्मसिंह काॅलोनी के युवक सोनू (20) की संदिग्ध पस्थितियों में मौत हो जाने के बाद परिजनों ने शुक्रवार दोपहर बाद निजी अस्पताल के सामने दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जाम लगा दिया और डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की।
लगभग दो घंटे तक लगे जाम में हार्इवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं, पुलिस द्वारा कई वाहनों को डाइवर्ट कर अन्य मार्ग से निकाला गया। डीएसपी साधु राम ने मौके पर पहुंच लंबी वार्ता के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मनाया। जाम लगा रहे परिजनों ने बताया कि सोनू बृहस्पतिवार को बुखार की शिकायत होने पर निजी अस्पताल में दवा लेने गया था। परिजनों का आरोप है कि जैसे ही डॉक्टर ने सोनू को इंजेक्शनन लगाया, उसकी हालात बिगड़ गई और डॉक्टर ने परिजनों को कुछ बताने की बजाय उसे नरवाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सोनू की अचानक मौत के बाद शुक्रवार को खानपुर पीजीआई से शव को साथ लेकर निजी अस्पताल के सामने पहुंचे और दिल्ली-पटियाला हार्इवे पर शव रखकर डॉक्टर के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस को इसकी भनक पहले से ही थी, जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल के आसपास भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गयी।