मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चारधाम की मिट्टी से तैयार 11 फीट ऊंचे शिवलिंग पर आधी रात तक चला जलाभिषेक

जगाधरी, 3 अगस्त (निस) बीते कल आधी रात तक क्षेत्र के मंदिरों में भोले का जलाभिषेक हुआ। प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन शिव मंदिर भाटली, प्राचीन श्री दक्षिण मुखी शिव मंदिर स्टीम इंजन जगाधरी, शिव मंदिर कनालसी, शिव...
जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन सूर्य कुंड मंदिर में 11 फीट उंचे शिवलिंग पर जलाभिषेक करते श्रद्धालु। - निस
Advertisement

जगाधरी, 3 अगस्त (निस)

बीते कल आधी रात तक क्षेत्र के मंदिरों में भोले का जलाभिषेक हुआ। प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन शिव मंदिर भाटली, प्राचीन श्री दक्षिण मुखी शिव मंदिर स्टीम इंजन जगाधरी, शिव मंदिर कनालसी, शिव मंदिर चनेटी, प्राचीन श्री शिव मंदिर मखौर आदि में आधी रात तक भोले के भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं क्षेत्र के प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में बना 11 फीट उंचा शिवलिंग जलाभिषेक किया गया। मंदिर के आचार्य त्रिलोक शास्त्री ने बताया कि यह शिवलिंग चारों धामों से मिट्टी ला कर नदी एवं तीर्थ से जल लाकर के बनाया गया था। इसमें सर्प की बंबी की मिट्टी भी इस्तेमाल की गई थी। उन्होंने बताया कि शिवलिंग का पूजन में विशेष सामग्री 108 लीटर गाय का दूध ,11 किलों दही, 5 किलो शहद, 5 किलो शक्कर व 11 किलों देसी घी से किया गया । जिसमें प्रात: काल भस्म आरती का भाव आनंद हुआ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि मंदिर के महंत श्री राज चैतन्य जी महाराज विशेष पूजन को संपादित किया।

इस अवसर पर सतीश सैनी ,अमित गोयल ,राजन अग्रवाल ,पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर जयरामपुर, जयपाल राणा, रोमी राणा, आकाश राणा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments