Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिक्षा-स्वास्थ्य में जैन समाज ने किया बहुत काम : असीम गोयल

अम्बाला शहर, 21 अप्रैल (हप्र) आज जैन मॉडल स्कूल के हाल में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भगवान महावीर के जीवन से संबंधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जैन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में रविवार को कल्याणक महोत्सव पर चिनेशा जैन को सम्मानित करते परिवहन मंत्री असीम गोयल। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 21 अप्रैल (हप्र)

आज जैन मॉडल स्कूल के हाल में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भगवान महावीर के जीवन से संबंधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जैन गुरु गणी धर्म रत्न विजय महाराज एवं साधू-साध्वी वृंद ने प्रवचन के माध्यम से भगवान महावीर की शिक्षाओं के बारे में बताया।

Advertisement

जैन समाज के तीनों समुदायों श्वेतांबर, दिगंबर एवं स्थानकवासी ने मिलकर यह उत्सव मनाया। कार्यक्रम में हरियाणा के परिवहन एवं महिला बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। असीम गोयल ने कहा कि कण जितना लेकर बहुत ज्यादा समाज को देना जैन समाज की प्रवृति रही है। ये भगवान महावीर स्वामी के संस्कार हैं, जो दानवीरता के नाते विनय के नाते और अहिंसा के नाते आज भी पूरे विश्व में जैन समाज अग्रणी समाज है। शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में सरकार से भी ज्यादा सेवा जैन समाज ने दी है और ये कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक कमेटी के प्रधान हितेश जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले 2 बच्चों चिनेशा जैन और सिद्धार्थ जैन को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी के सचिव किशोर जैन, सह सचिव अभय जैन, कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन, सदस्य अमन जैन, धरमपाल जैन, मुकेश जैन, राजिंदर जैन, पीयूष जैन, श्रेयांश जैन, सुरिंदर जैन, विनय जैन, योगेश जैन, विकास जैन, राजीव जैन, एसए जैन विजय वल्लभ स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान संदीप जैन, मैनेजर आशीष जैन, सचिव रविकांत जैन, गौरव जैन व श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के पंच हेमेंद्र विजय जैन मौजूद रहे।

Advertisement
×