चंडीगढ़, 12 नवंबर (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक रहे नवीन जयहिंद करीब डेढ़ साल बाद फिर से सक्रिय हो गए हैं। करीब साढ़े तीन साल पुराने एक केस में वह अपने समर्थकों के साथ कांवड़ यात्रा के रूप में थाने में दाखिल होंगे। इस दौरान सभी समर्थकों के हाथों में त्रिशूल भी होंगे। शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जयहिंद ने कहा, मेरे ऊपर अन्ना आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री आवास में घुसने, राष्ट्रपति आवास का घेराव करने, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर के सामने गाय बांधने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान रास्ता रोकने का मामला दर्ज हैं। किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि आंदोलन होने चाहिए।