सिरसा, 21 मई(निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) द्वारा कालांवाली निवासी जगतार सिंह तारी को कमेटी की कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है। हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। जगतार सिंह तारी पिछले काफी लंबे समय से एचएसजीएमसी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके इलावा वे हरियाणा में सिखों के हितों की हर लड़ाई में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहे हैं और इसलिए उनको अनेक बार जेल भी जाना पड़ा है। तारी ने अपनी इस नियुक्ति के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहब का शुक्रिया किया है और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल का आभार जताया।