यमुनानगर (हप्र) : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की एक विशेष बैठक एसकेएस जिला प्रधान महिपाल सौदे की अध्यक्षता में दशहरा ग्राउंड मॉडल टाउन स्थित संघ कार्यालय में बुलाई गई। बैठक का संचालन जिला सचिव गुलशन भारद्वाज द्वारा किया गया। बैठक में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, पब्लिक हेल्थ, वेटरनरी डिप्लोमा एसोसिएशन, पशुपालन, फायर ब्रिगेड, एचएसवीपी, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा 13 जुलाई को सुबह 10 बजे दशहरा ग्राउंड मॉडल टाउन स्थित संघ कार्यालय में होने वाले त्रिवार्षिक सांगठनिक चुनाव सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जोरदार चर्चा के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों के बीच जाकर सम्मेलन के हैंडबिल बांटकर सभी से अपने संगठन को मजबूत करने की जोरदार अपील की जाएगी।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।