मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जगाधरी पुलिस ने हेरोइन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

जगाधरी, 3 अप्रैल (निस) जगाधरी थाना शहर पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ पकड़ा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध...
Advertisement

जगाधरी, 3 अप्रैल (निस)

जगाधरी थाना शहर पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ पकड़ा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसमें जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम इकाइयां लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में थाना शहर जगाधरी पुलिस की टीम ने 9.68 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जगाधरी शहर थाना प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशीले पदार्थ लेकर बिलासपुर रोड गुलाब नगर के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार एएसआई राजिंदर, मेहर लाल, मुख्य सिपाही प्रदीप,राकेश व रविंदर की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौके पर जाकर एक युवक को काबू कर इससे पूछताछ की। युवक की पहंचान रामनगर कालोनी जगाधरी निवासी सतविंदर सिंह उर्फ सोनू के नाम से हुई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी जगाधरी अभिलक्ष जोशी को बुलाया गया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9.68 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments