जगाधरी, 22 फरवरी (निस)
नगर निगम की शर्तों को पूरा किये बिना चल रही 2 मैटल फैक्ट्रियों को मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया है। दोनों फैक्टरियाें के संचालकों ने न तो निगम से सीएलयू लिया हुआ था और न ही नक्शा पास करवाया हुआ था। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले नगर निगम के पास शिकायत आई थी कि शांति कॉलोनी में अरमान मेटल फैक्टरी और खारवन रोड स्थित डाईमंड मेटल कास्ट फैक्टरी अवैध रूप से चल रही है। इसके बाद निगम की टीम ने फैक्टरियों में दस्तावेज की जांच की तो पता चला कि फैक्टरी संचालकों ने न तो सीएलयू लिया हुआ है और न ही नक्शा पास करवाया हुआ है। निगम की टीम ने मंगलवार को दोनों फैक्टरियों को सील कर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।