हथीन, 11 सितंबर (निस)
बिजली विभाग की शिकायत पर हथीन थाना पुलिस ने तीन महीने बाद केस दर्ज किया है। हथीन थाना पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एसडीओ ने 12 जून को शिकायत दी कि 11-12 जून की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने गांव मीरपुर से पहले कुर्थला मोड के नजदीक 11 केवी छायसां फीडर की पांच स्पेन की तार चोरी कर ली। बिजली का मीटर वाला खंभा तोड़ दिया। तार की लंबाई करीब 950 मीटर है। इससे विभाग को 70980 रुपये का नुकसान हुआ है। केस दर्ज करने में देरी को लेकर बिजली विभाग ने नाराजगी जताई है।